रांची, अगस्त 31 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की प्रखंड के कोचांग क्षेत्र के लगभग 40 गांव-टोलों के ग्रामप्रधानों और प्रतिनिधियों ने रविवार को खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामप्रधानों ने पुलिस द्वारा अफीम की अवैध खेती रोकने के नाम पर उन्हें बार-बार नोटिस भेजे जाने पर नाराजगी जताई। ग्रामप्रधानों ने सांसद को बताया कि पुलिस की ओर से अब तक कई नोटिस भेजे गए हैं, जिसमें भूमि सत्यापन और अफीम की खेती रोकने की बात कही गई है। उनका कहना था कि ग्रामीण अब अफीम की खेती नहीं करना चाहते, लेकिन नोटिस भेजकर ग्रामसभा के पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है। ग्रामप्रधानों ने मांग की कि इस प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। सांसद को गरामप्रधानों ने सौंपा ज्ञापन: मुलाकात के क्रम में ग्रामप्रधानों ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर रोजगार, शिक्षा, लैंड...