रांची, सितम्बर 5 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू पुलिस द्वारा शुक्रवार को अवैध नशे के कारोबार को लेकर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रूमुतकेल पंचायत के गुल्लू बाजारटांड में ग्रामीणों संग शुक्रवार को आमसभा का आयोजन कर अवैध अफीम की खेती, डायन प्रथा, बाल विवाह आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। सभा की अगुवाई कर रहे पुअनि कंचन कुमार कुशवाहा ने कहा कि खूंटी जिला प्रकृति की गोद में बसा खेतीबारी से समृद्ध क्षेत्र है। यहां कुछ बाहरी और लालची लोगों ने अफीम जैसी खतरनाक फसल को बढ़ावा देने का काम किया गया है। इसकी खेती सरासर अपराध की श्रेणी में आता है। आप लोग इसकी खेती से बचे और समाज में अच्छा संदेश दें। कई लोग अफीम की खेती कर जेल जा चुके हैं और उनका परिवार बर्बाद हो गया है। आय दोगुनी को लेकर लाह, ड्रेगन फ्रुट, टमाटर आदि की खेती करें। थाना ...