चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- बंदगांव, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र के कुवादीह एवं हुआंगडीह ईलाके में पोड़ाहाट जंगल में 3 एकड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। पश्चिमी सिहभूम जिले के एसपी अमित रेनू के निर्देश पर बंदगांव थाना प्रभारी मनीष कुमार ने जिला बल साथ मिलकर कुवादीह एवं हुआंगडीह में करीब 3 एकड़ में हो रहे अफीम की खेती को नष्ट किया है। साथ ही जमीन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हर साल पुलिस क्षेत्र में होनेवाले अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाती है। बावजूद इसके अफीम तस्कर भोले-भाले ग्रामीणों को बहला- फुसलाकर उनकी जमीन पर अफीम की खेती करवाते हैं। जिससे बाद में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर, एसपी अमित रेनू ने ग्रामीणों से ऐसे मादक पदार्थों की खेती से बचने की अपील की है।...