चतरा, अगस्त 12 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। पूर्व थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय के तबादले के बाद प्रशांत मिश्रा ने मंगलवार को लावालौंग के 17वेंं थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और सबों से परिचय किया। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि अफीम उन्मूलन को प्राथमिकता देते हुए सक्रियता के साथ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छोटे से बड़े अपराधों के नियंत्रण के लिए हर आवश्यक कदम कर्मठता से उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी बचे नहीं, निर्दोष फंसे नहीं की नीति पर काम किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है, इसलिए लोग नि:संकोच अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखें, जिनक...