लातेहार, जून 26 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में आये दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने और नशापान सहित कई अन्य समस्या को लेकर डीएसपी शिवपूजन बहेलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर डीएसपी ने जिप सदस्य,प्रमुख, उपप्रमुख,पुलिस निरीक्षक ,थाना प्रभारी,मुखिया प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में डीएसपी ने बताया कि आये दिन महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना से लगातार मौत हो रही है। जिसका मुख्य कारण नशापान और ट्रैफिक नियम की अनदेखी करना है ।समय समय पर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के साथ-साथ अवैध शराब ब्रिकी एंव मादक पदार्थ की ब्रिकी पर छापामारी अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...