गिरडीह, दिसम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक में बुधवार को डीसी रामनिवास यादव ने मादक पदार्थों की तस्करी और इसकी खेती पर रोकथाम करने का निर्देश दिया। जिले में एंटी ड्रग अवेयरनेस पर जोर देते हुए उन्होंने सघन अभियान चलने का टास्क दिया। नशीली दवाओं की लत, मादक पदार्थोंवाले क्षेत्रों, इसके उपयोग के प्रमुख क्षेत्रों तथा नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी व उपयोग पर सजगता के साथ लोगों के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखने और जिन क्षेत्र...