इंदौर, जनवरी 6 -- एमपी कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने इंदौर पानी कांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- सरकार के अधिकारी कार्यक्रमों में 1.5 लाख के काजू खा जाते हैं और सरकार 2 लाख का मुआवजा देकर एहसान कर रही है। उन्होंने मांग की है कि हर मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।17 लोगों की कागजों में मौत, लेकिन मुआवजा 4 को जीतू पटवारी ने मृतक के परिवार से मिलने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुख्यमंत्री जी, 17 लोगों की मौत तो कागज़ी आँकड़ों में दर्ज है, फिर भी सिर्फ 4 लोगों को दो लाख रुपये का मुआवजा मिला है। यह कैसी असंवेदनशीलता है? आपकी सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने इन निर्दोष लोगों की जान ली है, फिर भी आपकी उदासीनता और अहंकार इन पीड़ित परिजनों को और प्रताड़ित कर रहा है। आ...