प्रयागराज, मई 2 -- यूपी रोडवेज ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए नई पहल की है। अब हर गुरुवार सुबह 10 से 12 बजे तक राजापुर स्थित कार्यालय में अधिकारी श्रमिक संगठनों से संवाद करेंगे। सामान्य शिकायतें एक सप्ताह में और जरूरी समस्याएं उसी दिन हल की जाएंगी। प्रदेश मंत्री सत्यनारायण यादव ने सख्ती से आदेश पालन की मांग की। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...