गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम। भूमि अधिग्रहण विभाग में कार्यरत एक कानूनगो पर अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ अनुशासनहीनता का आरोप है। भूमि अधिग्रहण अधिकारी अनुपमा मलिक ने इन्हें भारमुक्त कर दिया है। कार्यालय के सही ढंग से संचालन में रुचि नहीं रखने का आरोप कानूनगो पर है। भारमुक्त करने के बाद मामले से शहरी संपदा विभाग के महानिदेशक को अवगत करवा दिया है। इस कानूनगो पर आरोप है कि इसने भूमि अधिग्रहण विभाग की अधिकारी का मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाला हुआ था। यदि अधिकारी को सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय या जिला न्यायालय के अलावा उच्चाधिकारियों की तरफ से मांगी गई रिपोर्ट को लेकर कानूनगो से संपर्क साधा जाता था तो दिक्कत आती थी। आरोप है कि अधीनस्थ कर्मचारियों से कानूनगो को कॉल करवाकर रिपोर्ट मंगवानी पड़ती थी। इस कारण समय पर जवाब दाखिल करने में द...