फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद दोआबा में बेनकाब हुआ अवैध परिवहन और ओवरलोड का सिंडीकेट अफसरों की गले का फांस बन गया है। शासन से जवाब तलब होने के बाद आला अफसरों की हलक भी अपने ऊपर कार्रवाई होने की आशंका पर सूखी हुई है। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के लिये डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स सक्रिय हो गई है। गुरुवार रात के बाद शुक्रवार रात भी अफसर सड़कों पर रहे और 92 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। जिनमें 88 वाहनों का चालान, चार को सीज किया गया है। इन वाहनों से तीन लाख 14 हजार दो सौ रुपया का जुर्माना वसूला गया। महीनों से ओवरलोड पर आंख बंद किये रहे अफसर दोआबा के भ्रष्टाचार की कहानी जगजाहिर होने के बाद नींद से जाग गए हैं। अरबों की लागत से बनने वाली सड़कों को छिन्न भिन्न करने के साथ ही, करोड़ों की सरकारी राजस्व की छति...