भभुआ, अप्रैल 15 -- एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित कृषि योग्य भूमि का दोगुना पैसा देगा प्रशासन आर्बिट्रेटर के निर्देश पर लगा रहे शिविर, धरनार्थी मांग रहे 1.28 करोड़ प्रति एकड़ (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, एक संवाददाता। भारत माला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का किसानों को दोगुना मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिला प्रशासन शिविर लगा रहा है। जबकि किसान 1.28 करोड़ रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग को लेकर चैनपुर के मसोई स्थित निर्माण कंपनी के बेस कैंप के पास धरना दे रहे हैं। हालांकि इन किसानों को भी हर संभव मदद करने का आश्वासन डीएम सावन कुमार द्वारा दिया गया है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि आर्बिट्रेटर के फैसले के आलोक में राजस्व अभिलेख बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। रविवार को जिला प्र...