देहरादून, नवम्बर 12 -- पौड़ी। बाल विकास परियोजना पोखड़ा के तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों ने छात्राओं को अफसर बिटिया बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...