फतेहपुर, अगस्त 26 -- खखरेरु/छिवलहा, संवाददाता। खाद की किल्लत को लेकर जिले भर के किसान परेशान हैं। ओवररेटिंग और कालाबाजारी को लेकर अधिकारी सख्त है लेकिन समितियों से सचिव इसे लेकर बेपरवाह है। अफसरों की रणनीति को मात देने के लिए सचिव रिश्तेदारों के साथ मिल कर खेल कर रहे है। चोरी छिपे खाद को रिश्तेदारों के ठिकानों में डंप कर रात के अंधेरे में सप्लाई की जा रही है। जिसे लेकर किसानों में गहरी नाराजगी है। खखरेरु क्षेत्र के कबरा की सहकारी समिति की खाद अढ़ाईया मोड़ के पास एक किराए के कमरे में बड़े पैमाने में रखवा दी गई। जहां पर रात के अंधेरे में चोरी छिपे महंगे दामों में कालाबाजारी की जा रही थी। इसकी भनक पर ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। जहां पर मौजूद ने खाद देने से पूरी तरह मना कर दिया। खाद की कालाबाजारी पर घरवासीपुर के ग्रामीण जवेन्द्र सिंह, इंद्र भव...