उन्नाव, जुलाई 14 -- बीघापुर। नायब तहसीलदार विजय रंजन तथा बीईओ शुचि गुप्ता ने महाराजपुर परसंडा पहुंचकर सरस्वती बाल विद्या मंदिर का निरीक्षण किया। मौके पर बच्चे पढ़ते पाए गए। अधिकारियों को आया देख मौके से प्रबंधक व प्रधानाचार्य भाग निकले। इसी तरह टेढ़ा स्थित बालाजी विद्या मंदिर का भी दोनो अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अधिकारियों के विद्यालय में प्रवेश करते ही प्रबंधक और प्रधानाचार्य विद्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए। बीईओ शुचि गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों को सूचना दे दी गई है। किसी प्रकार विद्यालय का संचालन नही होगा। पुन: निरीक्षण में यदि विद्यालय खुला मिला तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 तक की मान्यता लेकर इंटर तक की कक्षाएं चलाने वालों विद्यालय पर भी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही से अनधिकृत रूप से च...