पीलीभीत, अगस्त 8 -- पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से संभावित बाढ़ के खतरें को लेकर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर तहसील सदर के अलग-अलग गांवों में राहत चौपाल लगा कर एक बार फिर से बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबरों को बताया गया। राजस्व कर्मियों ने नियमित अपडेट देने को कहा गया है। सदर में बाढ़ से संभावित रहने वाले संवेदनशील गांव चंदोई प्राइमरी स्कूल में एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने राहत चौपाल लगाई। बाढ़ से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें को बताया गया। आपदा की स्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर 1077, 05882-254116 तथा तहसील स्तरीय नम्बर 05882-255959 के बारे में बताया गया। ब्लाक प्रमुख मरौरी सभ्यता देवी वर्मा, राजस्व निरीक्षक तेज बहादुर, क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण मुरारी, अनीस अहमद, वार्ड मेम्बर मो. हनीफ, थान सिंह व कोटेदार एवं अन्य ग्रामवास...