फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। एसआईआर के दबाव में लेखपाल के फांसी लगा कर आत्महत्या के मामले में अफसर पर कार्रवाई न होने से नाराज लेखपाल संघ धरने पर बैठ गया है। तीनों तहसीलों के लेखपालों ने सदर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है। आलाधिकारी होश में आओ अफसर पर कार्रवाई कराओ के नारों के साथ लेखपाल मृतक साथी की मौत पर न्याय की मांग पर डटे हुए हैं। लेखपालों के साथ कानूनगो संघ और अधिवक्ता भी समर्थन में उतरे हैं। बता दें कि खजुहा निवासी लेखपाल सुधीर ने मंगलवार सुबह घर में फांसी लगा जान दे दी थी। बुधवार को सुधीर की शादी थी। शादी से एक दिन पूर्व लेखपाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि एसआईआर के काम के दबाव के चलते सुधीर ने फांसी लगाई है। सुधीर के फांसी लगाने के पहले कानून गो घर पहुंचे थे और शादी के...