मेरठ, मई 15 -- सदर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। महिला अफसर ने दूसरे राज्य में तैनात अपने अधिकारी पति पर दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सदर बाजार क्षेत्र की एक महिला अफसर ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में हरियाणा के रोहतक के अधिकारी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में रेंज रोवर गाड़ी न मिलने से नाराज पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच महिला अफसर ने एक बेटी को जन्म दिया मगर पति का रवैया नहीं बदला। महिला अफसर का कहना है कि वर्तमान समय में वह मेरठ में तैनात हैं, जबकि पति पश्चिम बंगाल में कार्यरत है। आरोप है कि अब पति उस पर दबाव बना रहा है कि वह मकान की ईएमआई देती रहे और अपनी पूरी सेविंग्स उसके नाम कर दे। उधर, सदर बाजार इंस्पेक्टर मुनेश कुमार शर्मा ने...