कुशीनगर, नवम्बर 19 -- हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या जनक नंदिनी ने बुधवार को तहसील परिसर में जनसुनवाई की। महिलाओं की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया। शेष समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान न होने पर फोन कर उन्हें जरूर अवगत करावें। सूस्याएं यदि अफसर नहीं सुनते हैं तो भी उन्हें फोन कर बताएं। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। बुधवार दोपहर बाद तहसील परिसर के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी ने महिलाओं की समस्यायों को सुना। इस दौरान कुल 15 मामले आए। पुलिस व राजस्व के 06 मामले, समाज कल्याण के 04 व महिला कल्याण से 02 तथा बिजली विभाग से संबंधित ...