संवाददाता, अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 68 साल के एक बुजुर्ग टॉवर पर चढ़ गए हैं। बुजुर्ग को नीचे उतारने के लिए पुलिस मिन्नतें कर रही है। आरोप है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अफसरों ने भाइयों से चल रहे उनके विवाद का निस्तारण नहीं कराया और इसी वजह से उनका मकान नहीं बन पा रहा है। बुजुर्ग ने प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारी ने उन्हें न्याय दिलाने की बजाए फटकार कर भगा दिया। बुजुर्ग सम्बन्धित अफसर को मौके पर बुलाकर विवाद का निस्तारण कराने की मांग कर रहे हैं। मामला, कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के रहने वाले 68 साल के एक बुजुर्ग का भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा है। शनिवार को सुबह वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। उन्होंने टॉवर से कूद कर जान देने की धमकी दी...