बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए नामित किए गए अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। डीएम ने नामित अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण न करने पर नाराजगी जताई। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों ने निरीक्षण नहीं किया है उनका जवाब तलब किया जाए। गुरुवार को महात्मा विदुर सभागार में डीएम जसजीत कौर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक में स्कूलों के निरीक्षण के लिए नामित किए गए विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की जिन अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया गया है उनसे जवाब तलब करना सुनिश्चित करें । इसी के साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार स्कूलों के निरीक्षण का कार्य...