बागपत, जनवरी 15 -- बागपत। कमांडर, एयरफोर्स अफसर, डॉक्टर समेत अन्य सरकारी नौकरी वाले युवा बनकर युवती पक्ष से ठगी में शामिल दो शातिर ठगों को बागपत की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पांचवीं और आठवीं कक्षा पास दोनों ठग अखबारों में फर्जी विज्ञापन जारी कर युवती पक्ष से बातचीत करते थे और उन्हें अपने जाल में फंसाकर ठगी करते। इसके बाद ठगी करने के बाद मोबाइल का सिम तोड़ देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर दर्ज मुकदमों के हिसाब से वह करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। बड़ौत निवासी व्यक्ति ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले सरकारी नौकरी करने वाले युवक के लिए एक रुपये का रिश्ता तलाशने का विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर लिखे फोन नंबर पर बातचीत की, तो युवक पक्ष ने फोटो भेजी और मिलने का समय भी निर्धारित किया। उनसे मिलने आते समय युवक प...