पीलीभीत, अप्रैल 8 -- राजकीय क्रय केंद्रों पर गेहूं लाने के लिए अफसरों ने अब किसानों के घर तक दौड़ लगानी शुरु कर दी है। अफसर किसानों के बीच जाकर उनको जागरुक कर रहे है। सभी को योजना बताकर अधिक से अधिक गेहूं क्रय केंद्र पर लाने की अपील की जा रही है। बीते 15 मार्च से जिले में गेंहूं की खरीद शुरु की जा चुकी है।अभी भीकई सेंटरों पर खरीद का खाता नहीं खुल सका है। बाजार में गेहूं खूब बिक रहा है। सेंटरों पर सन्नाटा ही रहता है। इधर शासन ने शत प्रतिशत गेहूं की खरीद कराने और किसानों को जागरुकर करने के लिए प्रशासन को भी लगाया है। प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर किसानों के बीच संवाद कर रहे है। किसानों को गेहूं क्रय केंद्र पर लाने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। यहां तक सुविधा दी जा रही हैकि वह अपना गेहूं घर से भी बिक्री कर सकते है। इसी के तहत तहसीलदार...