पीलीभीत, मई 6 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के सांईधाम कॉलोनी में सोमवार रात एक 40 वर्षीय अधेड़ ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उसको घर पर नहीं देखा। इसके बाद कमरे में जाकर आवाज दी गई लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया लेकिन वह अंदर से बंद था। इस पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर परिजन हैरान रह गए। अंदर मृतक पंखे में रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। आत्महत्या करने का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। मृतक जिला पंचायत राज विभा...