बांदा, अगस्त 19 -- बांदा। संवाददाता अफसर के बच्चों को एक ब्रांड की चॉकलेट से गंध आई तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में हड़कंप मच गया। शहर में सप्लाई करनेवाली सभी फर्मों और प्रतिष्ठानों में युद्धस्तर पर छापेमारी की गई। एक सप्लायर फर्म में खामियां पकड़ में आईं। उस फर्म का चालान किया गया। विभाग में सहायक आयुक्त (खाद्य ) द्वितीय जेपी तिवारी के मुताबिक चॉकलेट की विभन्न ब्राण्डों को खोलकर खाने पर बहुत ही खराब बदबू आने तथा चॉकलेट का स्वाद अरूचिकर पाया जा रहा है। इस शिकायत मिली थी। इसपर सोमवार और मंगलवार को चॉकलेट की बिक्री करने वाले विभिन्न दुकानों तथा चॉकलेट सप्लाई करने वाली फर्म एवी इण्टरप्राइजेज कमला मार्केट गूलरनाका, रिटेल लिमिटेड डिग्री कॉलेज रोड, मेसर्स शिवम प्रोविजन्स आवास-विकास कॉलोनी, वैष्णवी बेकर्स स्वराज कॉलोनी, मेसर्स चांदनी...