मेरठ, मई 21 -- सरूरपुर क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पिता ने अपने रिश्तेदारों पर शक जताते हुए तहरीर दी। दो दिन पिता भटकता रहा, मंगलवार को उन्होंने पुलिस ऑफिस में अफसरों से शिकायत की तो चंद घंटों में ही बेटी बरामद हो गई। एसएसपी आफिस पहुंचे पिता ने बताया कि 18 मई को उसकी 15 वर्षीय बेटी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि बेटी को उन्हीं की एक रिश्तेदार के साथ जाते देखा गया है। वह थाने पहुंचे और एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। दो दिन पिता थाने के चक्कर लगाता रहा। मंगलवार को वह एसएसपी आफिस आए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसओ सरूरपुर से बात की गई तो पता चला कि किशोरी की लोकेशन निकाल ली गई है, जिसे बरामद करने टीम रवाना की गई है। ...