कानपुर, अप्रैल 8 -- कानपुर देहात, संवाददाता। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के पंचायत सचिवों का चल रहा धरना तीसरे दिन अफसरों से वार्ता के बाद खत्म हो गया। सचिव संघ के पदाधिकारियों ने उनकी मांगों पर अफसरों की सहमति मिलने की बात कही। वहीं पंचायत सचिवों पर बकाया दर्शाई गई टैक्स की जिम्मेदारी को खत्म करके भविष्य में होने वाले भुगतानों पर टैक्स काटने की व्यवस्था की जायेगी। पंचायत सचिव बीते तीन दिनों से विकास भवन में धरना दे रहे थे। सोमवार को दोपहर के वक्त पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिये बुलाया गया। सीडीओ डीपीआरओ आदि अफसरों की मौजूदगी में सचिवों का पक्ष सुना गया। इसमें काम की गुणवत्ता खराब होने के आरोप में निलंबित सचिव को बहाल किया गया। सचिव ने अपने जवाब में कहा था कि खराब गुणवत्ता के कारण ही उसने भुगतान नहीं किया था। बिना तथ्य द...