अयोध्या, अप्रैल 8 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में अयोध्या में करीब तीन करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। अयोध्या में एक निश्चित अवधि में आने वाली भीड़ का यह एक कीर्तिमान है। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जिस प्रकार की मुस्तैदी जताते हुए रात-दिन परिश्रम किया, उसकी सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कर चुके हैं। वहीं अयोध्या के संत समाज ने भी जिले के आला अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका को न केवल सराहा बल्कि सम्मान समारोह का आयोजन कर ड्यूटी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पुरस्कृत भी किया। इसी कड़ी में सोमवार को बड़ा स्थान के कथा मंच पर पूर्वाह्न भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने सभी अधि...