बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- अधिवक्ताओं ने तहसील अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए धरना दिया। एसडीएम, नायब तहसीलदार के न्यायालय का अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार करने का निर्णय लिया। धरनारत अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि समस्याओं को लेकर जब वह एसडीएम से मिलने के लिए जाते हैं, तो वह मिलने से इनकार कर देते हैं। अन्य अफसर भी वाद में पक्ष सुने बिना ही आदेश पारित कर देते हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया है। बताया कि पूर्व में उन्होंने राजस्व कर्मियों के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की थी। एसडीएम ने समस्या के समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था। मगर उसके बाद भी अधिवक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं किया गया। बताया कि एडवोकेट रेखा रानी भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से अफसरों के न्यायालय का अनिश्चिकालीन...