रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। गैंगेस्टर अमन साहू के मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर पुलिस अफसरों की भूमिका की जांच शुरू हो गई है। अमन साहू की मां किरण देवी ने तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता, रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, एटीएस एसपी ऋषभ झा, पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर पीके सिंह समेत मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों पर जान बूझकर अमन साहू की हत्या करवाने का आरोप लगाया था। इस मामले में हाईकोर्ट के द्वारा ऑनलाइन पीटिशन की जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद सीआईडी आईजी मनोज कुमार कौशिक के आदेश पर किरण देवी के आवेदन की जांच का आदेश दिया गया है। जांच का जिम्मा सीआईडी के डीआईजी चंदन कुमार झा को दिया गया है। वह किरण देवी के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अमन साहू के मुठभेड़ के मामले में दर्ज केस ...