प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। मुख्यालय भर्ती जोन लखनऊ के उपमहानिदेशक भर्ती ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह ने प्रयागराज में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। भारतीय सेना की तकनीक-संवलित और निष्पक्ष भर्ती प्रणाली के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के अंतर्गत, उन्होंने डिजिटल जोन, सल्लाहापुर और आईटेक जोन, झूंसी में संचालित ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया का आंकलन किया। 10 जुलाई तक परीक्षा संचालित हो रही है। दो वर्ष पहले शुरू की गई इस डिजिटल प्रणाली ने सेना की भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव लाते हुए इसे अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और सुगम बनाया है, जिससे हर वर्ग के उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह ने दोनों केंद्रों की संचालन व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा मानकों...