प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- प्रतापगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों की ओर से सोमवार को जिले भर की बाजारों में बिक रहे मसाला, फूड सप्लीमेंट, न्यूट्रास्यूटिकल्स, इन्फैंट फूड (बच्चों का भोजन) खाद्य पेय पदार्थों की जांच अभियान के तहत की गई। सहायक आयुक्त अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान अफसरों ने 10 संदिग्ध खाद्य पदार्थ के नमूने लिए और जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया। अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी, संतोष कुमार दुबे, रोशन सिंह, डॉ. तूलिका शर्मा, संजय कुमार नन्हकू, शाहबउद्दीन सिद्दीकी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...