प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- प्रतापगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने बुधवार को अलग-अलग बाजार में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखी। इस दौरान दुकानों पर बिक रहे सात संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा गया। संदिग्ध नमूनों में खोवा, कलाकंद, सोया सॉस, नूडल्स, मिल्क केक, चाउमीन शामिल रही। खाद्य सचल दल में संतोष कुमार दुबे, संजय कुमार, विवेक कुमार, रिचा पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...