अमरोहा, सितम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव नौगावां तगा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को लेकर गहराए विवाद का शनिवार को पटाक्षेप हो गया। एसडीएस-सीओ ने दोनों समुदाय के लोगों से वार्ता कर समझौता कराते हुए रास्ता साफ करा दिया। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गांव से पथ संचलन गुजारा जाएगा। विवाद हल होने पर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, रविवार को नौगावां सादात क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला जाना है। जिसे गांव नौगावां तगा से होकर भी गुजरना है लेकिन इसके रूट को लेकर उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई थी जब गांव नौगावां तगा में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग पथ संचलन के विरोध में उतर आए। दरअसल, कुछ साल पहले गांव में ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस का हिन्दू समुदाय के लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद...