अमरोहा, दिसम्बर 14 -- जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इनमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया मंडी धनौरा थाने पहुंचे और शिकायतें सुनीं। अधीनस्थों को सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। यह भी निर्देश दिया कि जिन मामलों का मौके पर निस्तारण संभव नहीं है, उनमें तत्काल स्थलीय जांच कर शीघ्र समाधान कराया जाए। इस दौरान थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, बछरायूं, गजरौला, अमरोहा नगर कोतवाली, थाना अमरोहा देहात, डिडौली, नौगावां सादात, रहरा, सैदनगली, आदमपुर में भी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकायतों को सुना तथा अधीनस्थों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...