हापुड़, जून 6 -- आबकारी विभाग के अफसरों ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र में शराब और बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान मालिकों और सेल्समैन को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। आबकारी निरीक्षक प्रिंयका गुप्ता ने बताया कि सहायक आबकारी आयुक्त विजय सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक एसके शुक्ला ने गढ़ क्षेत्र में शराब और बीयरों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। नेशनल हाईवे और गढ़ कस्बे में स्थित शराब की दुकानों का आबकारी विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों पर स्टॉक जांचा। साथ ही रजिस्ट्ररों में खरीद का रिकॉर्ड देखा गया। इस दौरान सहायक आबकारी आयुक्त ने कहा कि शराब की दुकानों पर बिक्री के दौरान सीसीटीवी कैमरे अवश्य चालू रखें। साथ ही ओवर रेटिंग से बचें, यदि कोई ओवर रेटिंग करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। उन्होंने सेल्समैन और दुकान...