प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। इफको बाजार से मिलावटी डीएपी बेचने की खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को कृषि विभाग के अफसरों की टीम लक्ष्मीगंज बाजार पहुंच गई। अफसरों ने दो ग्राम पंचायत के किसानों का बयान दर्ज किया और खरीदी गई डीएपी का सैंपल लिया। अफसरों ने किसानों के सामने डीएपी की प्राथमिक जांच भी की। हालांकि डीएपी की शुद्धता लेबोरेट्री की रिपोर्ट से ही स्पष्ट होने की बात कही। विकास खंड मानधाता के सरायदेवराय में स्थित इफको बाजार पर 16 अगस्त को जुटे सैकड़ों किसानों ने कर्मचारियों पर मिलावटी डीएपी बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। कर्मचारियों ने इसकी सूचना केंद्र प्रभारी को दी तो उन्होंने कुछ देर में पहुंचने का आश्वासन दिया था। अपरान्ह करीब एक बजे तक केंद्र प्रभारी नहीं पहुंचे तो कर्मचारी केंद्र में ताला बंद...