फिरोजाबाद, मई 26 -- यमुना की बालू का भी चोरी से अवैध खनन कर परिवहन क्षेत्र में हो रहा है। शनिवार को तहसील की टीम ने जब अवैध बालू से भर हुए ट्रैक्टर्स को रोका तो चालकों ने दुस्साहसी दिखाते हुए ट्रैक्टर को रोकने के बजाए तेज रफ्तार पर दौड़ा दिया। अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया। जिसे थाना नारखी पुलिस की मदद से चौकी पर ले जाया गया। मामला थाना नारखी क्षेत्र का है। यहां पर अवैध रूप से बालू खनन करने वाले ट्रैक्टर भी दौड़ रहे हैं। शनिवार को दो ट्रैक्टर को तहसील की टीम ने देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक अधिकारियों की टीम को देखने के बाद भी रुकने के बजाए इन्हें दौड़ाने लगे। तहसील प्रशासन की टीम ने यह देख ट्रैक्टर का पीछा किया। बताया जाता है अनियंत्रित हो भाग रहे ट्रैक्टर में से एक को चालक भगा ले गया, जबकि दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली पल...