हल्द्वानी, जून 26 -- हल्द्वानी। उफनाई नहर में कार हादसे के बाद विभागों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। घटनास्थल से लेकर इस पूरी आंतरिक सड़क में विभाग ने न तो सुरक्षा के लिहाज से क्रश बैरियर लगाए हैं न ही डिवाइडर। लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा के लिए नहर किनारे किसी प्रकार की रेलिंग लगाई होती तो बुधवार को इतना बड़ा हादसा नहीं होता। सड़क सुरक्षा को लेकर विभागों की लापरवाही का खामियाजा बुधवार को ऊधमसिंह नगर के किच्छा स्थित बरा निवासी रमा के परिवार को भुगतना पड़ा। यहां कार नहर में गिरने से बरा निवासी नत्थूलाल के परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रामपुर रोड से कटने वाली इस आंतरिक सड़क पर कहीं भी सुरक्षा के नाम पर डिवाइडर या क्रश बैरियर नहीं लगे हैं। सड़क किनारे खुली नहर है जो बरसात के दौरान उफान पर रहती है।...