हाथरस, नवम्बर 12 -- शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिंह के साथ रात्रि में शहर के प्रमुख चौराहों एवं गलियों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की यथास्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने रात्रि पाली में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की तथा उन्हें निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सफाई व्यवस्था को पूरी तत्परता से सुनिश्चित करें। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के भी निर्देश दिए तथा कहा कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि यदि सफाई कार्य से संबंधित कोई समस्या या बाधा हो तो उसे तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए, ...