मेरठ, मई 16 -- मंदिर महादेव सर्राफा बाजार में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो. द्वारा ज्वैलर्स एवं जीएसटी अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। वहीं, राज्यकर विभाग कार्यालय में एसजीटीएस अफसरों ने मिठाई व्यापारियों के साथ बैठक की और राजस्व लक्ष्य पूरे करने में सहयोग देने की अपील की। कहा कि टैक्स चोरी न करें, बल्कि ईमानदारी से बिक्री पर टैक्स अदायगी करें। एसोसिएशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने ज्वेलरी पर जीएसटी की दर तीन फीसदी से घटाकर एक फीसदी किये जाने की मांग उठाई। उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने व्यापारियों को अपडेटेड जानकारी देने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने एवं हेल्पलाइन सुविधा की मांग की। मंगलपांडेनगर स्थित राज्य कर भवन में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 आरपी मल्ल ने एसआईबी टीमों के प्रभारियों और अन्य विभागीय अफसरों की मौजूदगी में ...