मिर्जापुर, फरवरी 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बसंत पंचमी स्नान पर्व पर विंध्याचल में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मंदिर व घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि मां विंध्यवासिनी देवी के ध्वज का दर्शन दूर से ही श्रद्धालुओं को प्राप्त हो सके इसके लिए बेहतर प्रबंध किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पूरी की जा रही है। इनमें पेयजल, साफ-सफाई व प्रकाश आदि व्यवस्थाएं पूर्व की भांति निरंतर पांच फरवरी तक रहेगी। जिससे बसंत पंचमी स्नान पर्व को कुशल संपन्न कराया जा सके। इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नटवा चौकी/जौनपु...