शाहजहांपुर, मार्च 10 -- पुवायां के बड़ागांव में सोमवार को एसडीएम और सीओ ने लाट साहब के निकलने वाले रूट का निरीक्षण किया और वहीं ग्रामीणों से बात कर होली का त्योहार सौहार्द से मनाने की अपील की, होलिका स्थल और पूरे गांव का निरीक्षण भी किया। एसडीएम संजय पाण्डेय और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बड़ागांव के पंचायत घर में एक बैठक कर गांव के लोगों से वार्ता की। वहीं, मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कहा कि जब गांव में लाट साहब का जुलूस खत्म हो जाएगा, उसके बाद हम लोग नमाज पढ़ने जाएंगे। वहीं हिंदू पक्ष ने कहा 1 तक जुलूस खत्म हो जाएगा। मुस्लिम लोग उसके बाद नमाज पढ़ने जाएंगे। वहीं एसडीएम संजय पांडे ने कहा कि जिसे रंग से एलर्जी हो या परहेज करता हो वह आदमी रंग के समय घर से न निकले। मस्जिद के इमाम हामिद आजाद ने कहा कि जब जुलूस खत्म हो जाएगा, उसके बाद सभी लोग नमाज पढ़...