सिद्धार्थ, अक्टूबर 13 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ कस्बा में लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए रविवार की शाम एडीएम गौरव श्रीवास्तव व एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने पुलिस कर्मियों संग पैदल मार्च किया। अफसरों ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व प्रशासन का नगरवासी साथ दें। उन्होंने कहा कि नगर को शांतिपूर्ण माहौल में रखकर आपसी भेदभाव, मनमुटाव मिटाकर अमन चैन बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा निकाले जाने वाला पथ संचलन कार्यक्रम सुचारू ढंग से संपन्न होगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि कोई भी नागरिक शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न करें। नियम कानून का सभी को पालन करना होगा। प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। इस अवसर पर सीओ मयंक द्विवेदी, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, न...