मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- मुरादाबाद। परीक्षा में सीसी टीवी से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने परीक्षा तैयारियों की जानकारी ली। दो पालियों में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम को 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा है। प्रत्येक पॉली में 23928 परीक्षार्थी सूचीबद्ध हैं। कुल 95712 अभ्यर्थी इस परीक्षा में पहुंचेंगे। रविवार को अवकाश के दिन भी शहर में जाम जैसी स्थिति रही। दूसरी पाली अभी बाकी है इससे पहले यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया। जिससे किसी को परेशानी नहीं हो। अभ्यर्थियों के अलावा अभिभावकों के पहुंचने से काफी जाम जैसी स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...