प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- आसपुर देवसरा इलाके के औंगापुर गांव में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अफसरों ने छापामारी कर नकली पनीर बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया। अफसरों ने नकली पनीर बनाकर बेचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आसपुर देवसरा के औंगापुर में संचालित डेयरी पर गुरुवार शाम को सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसरो ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली पनीर बनाने की फैक्टरी पकड़ी। इस दौरान नकली पनीर बनाने के लिए डंप की गई सामग्री अफसरों ने नष्ट करा दी। सूचना मिलने पर मुख्यालय से अनुमति लेकर सबसे पहले सुल्तानपुर के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय प्रताप सिंह, अंजनी मिश्र व संदीप यादव ने डेयरी यूनिट पर छापामारी की। प्रतापगढ़ से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवा...