अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली में बुधवार सुबह राजस्व विभाग व पुलिस ने अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मंगरौली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम के संग कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। प्रभारी निरीक्षक अपराध अमरपाल सिंह ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विभागीय अफसरों को मामले की जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...