लखनऊ, मार्च 7 -- खरीदारों का पैसा वापस दिलाने के लिए यूपी रेरा ने असंल ग्रुप के खिलाफ जो आरसी जारी की उसे जिलों के अधिकारी दबाए बैठे रहे। रेरा जिलों के अधिकारियों को लगातार पत्र लिखता रहा। मीटिंग कर वसूली कराने का अनुरोध करता रहा लेकिन जिलों के अफसर नहीं चेते। खरीददार भी आरसी की वसूली कराने के लिए अफसरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे। आईजीआरएस पर शिकायत करते रहे लेकन अफसर नहीं चेते। पड़ताल में पता चला कि कि अंसल के खिलाफ कुल जारी 235 करोड़ की आरसी में से 117 करोड़ रुपए की आरसी की रिकबरी आज तक नहीं कराई। अब अंसल को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद खलबली मच गयी है। अंसल एपीआई बिल्डर ने हजारों लोगों को ठगा है। वर्ष 2017 में यूपी रेरा के गठन के बाद लोगों को अंसल एपीआई के खिलाफ शिकायत का फोरम मिला। यूपी रेरा ने केस दर्ज कराने वालों...