प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड लक्ष्मणपुर की देवली ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित जन चौपाल में डीएम-एसपी और सीडीओ ने आम जनमानस की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। स्वास्थ्य विभाग के कैंप में सेहत की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। विभिन्न सरकारी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, विभाग की ओर से लगाए गए स्टालों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनचौपाल की शुरुआत डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी दीपक भूकर ने पौधरोपण कर की। इसके बाद अफसरों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। जनचौपाल में ग्राम पंचायत देवली के विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। डीएम ने जनचौपाल में जुटे लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, किसान...