लखनऊ, अक्टूबर 8 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप - कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं ने वार्डन की बीईओ से की थी शिकायत -वार्डन पर छात्राओं के साथ मारपीट और स्टाफ के साथ अमानवीय व्यवहार का लगाया था आरोप लखनऊ, कार्यालय संवाददाता खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन पर दो वर्ष पहले शिक्षिकाओं ने छात्राओं के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार की शिकायत मोहनलागंज खण्ड शिक्षा अधिकारी से की थी। इसका शिकायत्री पत्र बीएसए को भेजा था, लेकिन अधिकारियों ने वार्डन के आरोपों की जांच करने के बजाए, मामले को दबा दिया। उल्टा शिकायत करने वाली शिक्षिकाओं को परेशान किया जाने लगा। अब दोबारा मोहनलालगंज तहसील में समाधान दिवस पर केजीबीवी की छात्राओं और अभिभावकों की शिकायत का डीएम ने संज्ञान लेकर जांच करायी। जांच में छात्राओं के साथ मारपी...