उरई, नवम्बर 21 -- उरई। जालौन ब्लाक की ग्राम पंचायत सालाबाद में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गयी। इसमें ग्रामीणों द्वारा तमाम शिकायतें की गईं। इस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों द्रारा कराए जा रहे गए कार्यों के सत्यापन के निर्देश दिए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि रक्षा से जुड़े विषयों ऑर्गेनिक खेती हर घर जल से जल आदि विषयों पर ग्रामवासियों को बताया गया। इसके साथ ही शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका लाभ उठान की अपील की गई। इस मौके पर डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह कुशवाह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी गणेश प्रसाद सहित तमाम अधिकारी मौजूद रह...